आगरा थाना निबोहरा में इंस्पेक्टर जय नारायण सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक सौहार्द, कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए।
इंस्पेक्टर जय नारायण सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गांवों के बाहर किसी भी प्रकार के जातिगत बोर्ड नहीं लगाए जाएं, और यदि कहीं लगे हों तो उन्हें तत्काल हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब एफआईआर में जाति का उल्लेख नहीं किया जाएगा, जिससे समाज में समानता और भाईचारे की भावना को बल मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि चौपहिया और दुपहिया वाहनों पर जातिगत पहचान अंकित करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दीपावली पर्व को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों से पटाखे न चलवाए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना से बचा जा सके।इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।