पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। सोमवार को मुखबि मुखबिर की सूचना पर वासन फैक्ट्री के पीछे मनीष नगर रोड पर पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र गोस्वामी पुत्र बदन सिंह निवासी शांति पुरम, बैनारा फैक्ट्री के पीछे, बोदला थाना जगदीशपुरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, धर्मेन्द्र गोस्वामी के कब्जे से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, जो चोरी की पाई गई, तथा एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल जनपद मथुरा से चोरी की थी और तमंचा भी उसी का है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, सिपाही योगेश कुमार और अमरनाथ शामिल रहे। जगदीशपुरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मचा है।

video

Pages