आगरा। कमला नगर थाना क्षेत्र के बल्केश्वर में दो दुकानों में आग लग गई। आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बल्केश्वर चौराहा स्थित दीपक किराना स्टोर है। अंदाजा लगाया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़क उठी कि कुछ ही मिनटों में पास की कास्मेटिक की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दो दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सारा किराना सामान, बाइक जलकर राख हो चुका था। दुकान स्वामी ने बताया कि आग लगने से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है