आगरा की सड़के स्वच्छ व साफ माहौल में पंच दिवसीय दीपोत्सव खुशहाली व अरोग्यता से संपन्न हो सके। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

आगरा की सड़के स्वच्छ व साफ माहौल में पंच दिवसीय दीपोत्सव खुशहाली व अरोग्यता से संपन्न हो सके।

आगरा चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा आगामी दिनों में पांच दिवसीय दीपोत्सव प्रारम्भ होने से पूर्व व्यवसायिक स्थलों/बाजारों व आवासीय मार्गों पर सफाई व स्वच्छता हेतु नगर आयुक्त महोदय को पत्र भेजा गया। चैम्बर ने कहा कि व्यवसायिक स्थलों/बाजारों व आवासीय मार्गों पर गंदगी, घरों व दुकानों का कूड़ा व अतिशबाजी का कूड़ा आदि हो जाती हैं जिसके कारण सड़कों पर प्रायः धूल के गुबार उड़ते रहते है जो व्यक्तियों में सांस के माध्यम से फेफड़ों में जाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों को उत्पन्न करती है।

अनुरोध किया गया है कि त्यौहारों के दिनों में व्यवसायिक स्थलों/बाजारों व आवासीय मार्गों पर स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी को बढ़ाते हुए सफाई व्यवस्था तथा धूल के निदान हेतु सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाये जिससे आगरा की सड़के स्वच्छ व साफ माहौल में पंच दिवसीय दीपोत्सव खुषहाली व अरोग्यता से संपन्न हो सके। चैम्बर द्वारा अनुरोधकर्ताओं में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, मनीष अग्रवाल, सदस्य सुनील सिंघल, विकास मित्तल, अमित अग्रवाल, विजय बंसल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

video

Pages