आगरा उत्तर प्रदेश शासन के ‘मिशन शक्ति-5.0’ अभियान के तहत, पुलिस कमिश्नर आगरा के निर्देशन में थाना_ताज_सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस एवं मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम हुए नाबालिग बच्चे को सकुशल तलाश कर परिजनों से मिलवाया।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश से ताजमहल देखने आए पर्यटक परिवार का 07 वर्षीय बच्चा परिजनों से बिछड़ गया। थाना_ताजसुरक्षा की क्विक रिस्पांस एवं मिशन शक्ति टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट एवं अन्य माध्यमों की सहायता से मात्र 40 मिनट में बच्चे को सकुशल खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया।