कैंटीन संचालक को युवकों को उधार सामान नहीं देना महंगा पड़ा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

कैंटीन संचालक को युवकों को उधार सामान नहीं देना महंगा पड़ा

आगरा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमा पुलिस चौकी समीप शराब के ठेके के बराबर में कैंटीन संचालक को युवकों को उधार सामान नहीं देना महंगा पड़ा ,रात्रि 10 बजे करीब कैंटीन संचालक जब कैंटीन बंद करके अपने गांव बड़ौदा लौट रहा था तो सेल टैक्स गेट के समीप आधा दर्जन युवकों ने उसे पकड़ लिया बुरी तरह से लात घुसो डंडों से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है , कैंटीन संचालक ने थाना सीकरी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ग्राम बरोदा थाना किरावली निवासी दीपक कुमार पुत्र दिगंबर सिंह ने बताया कि चौमा पुलिस चौकी समीप इंग्लिश ठेके के समीप उसकी कैंटीन है ग्राम पाली निवासी सत्यवीर सिंह व उसके आधा दर्जन साथी कैंटीन पर शराब पी रहे थे उधार सामान मांग रहे थे मेरे नहीं देने पर आग बबूला हो गए जब मैं कैंटीन बंद करके घर जा रहा था टोल टैक्स बिल्डिंग के समीप मुझे अकेला उन्होंने रोक लिया, बुरी तरह से पीटा जिससे मेरी आंख व शरीर में गंभीर चोटें आई है पुलिस ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

video

Pages