आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
ऊंटगिर निवासी शिवकुमार पुत्र निरंजन सिंह किसान हैं। सोमवार रात वह अपने कमरे में बिस्तर पर बैठे हुए थे। गोली की आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहा बेटा और पत्नी दौड़कर मौके पर पहुंचे। शिवकुमार का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा हुआ था। यह देख चीख पुकार मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान ने क्यों आत्महत्या की पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।