आगरा में जूते की खरीदारी पर विवाद ने ली खूनी संघर्ष की भेंट
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के दहतोरा मोड़ पर जूते की खरीदारी के दौरान हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गया। देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे। गोलियां भी चलीं। इलाका रणक्षेत्र बन गया। स्थानीय लोग घरों में दुबक गए जबकि दुकानों के शटर गिर गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना का विवरण
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो पक्षों के बीच झगड़ा पहले कहासुनी तक सीमित था, लेकिन कुछ देर में 20–25 लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए। इस बीच आलोक भारद्वाज (36) नामक युवक छत पर चढ़ गया और नीचे मौजूद भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा मोहल्ला थर्रा गया।
पुलिस की कार्रवाई
इसी दौरान संजय भारद्वाज (43) नाम के व्यक्ति ने सड़क पर उतरकर तमंचा लहराना शुरू कर दिया। कार में बैठे लोगों और अन्य राहगीरों में भगदड़ मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए दुकानों में छिप गए। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आलोक भारद्वाज (36) – छत से फायरिंग करने वाला है। उसके पास से .315 बोर तमंचा और दो खाली खोखे बरामद हुए। संजय भारद्वाज (43) – तमंचा लहराने वाला, कार से एक तमंचा और सात ज़िंदा कारतूस मिले। नीरज, गजेंद्र सिंह उर्फ गब्बर, सुनील, बंटी, और पुष्पेंद्र – पथराव में शामिल होने पर गिरफ्तार किए गये।
तनाव बरकरार, गश्त बढ़ाई गई