जहरी रच रहा था साजिश गहरी,मुढ़ी चौकी इंचार्ज ने फेरा पानी,किया गिरफ्तार
तेजतर्रार थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद एंव मुढ़ी चौकी इंचार्ज अंकित चौहान ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-जिले के पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना खंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को तमंचाकारतूस सहित गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
जानकारी के मुताबिक,थाना खंदौली के मुढ़ी चौकी इंचार्ज अंकित चौहान एंव उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने पुलिस टीम के साथ खेरिया गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे की पुलिया के नीचे से हिस्ट्रीशीटर करन उर्फ जहरी पुत्र जुगेंद्र ग्राम नादऊ को गिरफ्तार किया है ।पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर जहरी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 02 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं ।पुलिस ने जहरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
करन उर्फ जहरी का आपराधिक इतिहास
करन उर्फ जहरी के विरुद्ध लूट चोरी सहित कई गंभीर आरोप दर्ज है इसका बड़ा आपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध अब तक 9 मुकदमे दर्ज है और थाना खंदौली से हिस्ट्रीशीटर है ।त्यौहार के मौके पर करन उर्फ जहरी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था इससे पहले थाना खंदौली के तेजतर्रार थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद एंव मुढ़ी चौकी इंचार्ज अंकित चौहान एंव उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने करन उर्फ जहरी के अरमानों पर पानी फेर दिया है ।पुलिस टीम ने तमंचा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।