दिवाली की रात आगरा पुलिस की बड़ी सफलता
आगरा पुलिस ने दिवाली की रात एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या के फरार आरोपी इमरान उर्फ नोक को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि एसीपी हरीपर्वत के निर्देशन में रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा, उप निरीक्षक अंकित तोमर, विकास कुमार और अभिषेक डगर की टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर इमरान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली इमरान के पैर में लगी और वह मौके पर गिर पड़ा।
आरोपी के पास से बरामद हुआ हथियार
पुली ने बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक नाल में फंसा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया है। यह वही इमरान उर्फ नोक है जिसने कुछ दिन पहले रुनकता के मोहल्ला व्यापारियान में 70 वर्षीय महिला फिरदौस की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।
आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी सिटी की शाबाशी
आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी सिटी ने टीम को शाबाशी दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है और पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास