आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। यह घटना एक्सप्रेसवे के 21वें माइलस्टोन पर हुई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मोर के शव को कब्जे में ले लिया।
यूपीडा द्वारा वन विभाग फतेहाबाद को इस घटना की जानकारी दी गई थी। वन क्षेत्र अधिकारी विशाल राठौर के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी अमर सिंह मौके पर पहुंचे। वही वन विभाग के द्वारा अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई है।