आज होगा ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यों का निर्वाचन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

आज होगा ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यों का निर्वाचन

आज होगा ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यों का निर्वाचन

मतदान करने हेतु मतदाता को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/सम्बन्धित प्रेस प्रकाशन समूह/संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पर लाना होगा अनिवार्य

आगरा:-निर्वाचन अधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) विनोद कुमार ने अवगत कराया है कि संस्था ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन/मतदान दिनांक 18-10-2025 को सम्पन्न होगा । मतदान वाले दिन निम्न बिन्दुओं पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा:-
मतदान के दिन पोलिंग बूथ कक्ष में प्रवेश द्वार व निकास द्वार अलग बनाये जाएगा। मतदान कक्ष में मतदान अधिकारी/कर्मचारीगण ही उपस्थित रहेगें। कोई अन्य अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। उपरोक्त के अतिरिक्त मत पेटिका को चारों ओर से अच्छी तरीके से कवर किया जाएगा, मतदान कक्ष में एक-एक करके ही मतदाता प्रवेश कर सकेगें। मतदान कक्ष से पर्याप्त दूरी पर प्रत्याशीगण उपस्थित रह सकेगें। मतदान करने हेतु मतदाता को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / सम्बन्धित प्रेस प्रकाशन समूह/संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पर लाना अनिवार्य होगा तथा मतदान अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर दिखाना होगा। मतदान कक्ष के भीतर किसी भी व्यक्ति द्वारा पानी बोतल, स्याही आदि तरल पदार्थ लेकर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतदान केन्द्र पर किसी भी व्यक्ति द्वारा शस्त्र लेकर अन्दर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा मतदान कक्ष के अन्दर किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल लेकर प्रवेश नही दिया जायेगा।
------------------

video

Pages