ताजमहल में विदेशी महिला का डांस वीडियो वायरल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
ताजमहल में विदेशी महिला पर्यटक का डांस वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वीडियो में महिला पारंपरिक भारतीय धुन पर थिरकती दिख रही है। आरोप है कि गाइड ने महिला को खास शॉट के लिए डांस करने को कहा और वीडियो शूट किया। एएसआई और सीआईएसएफ कर्मियों ने वीडियो डिलीट करवाया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
क्या है नियम?
ताजमहल परिसर में डांस, योग या किसी भी सांस्कृतिक एक्टिविटी पर सख्त पाबंदी है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। एएसआई अधिकारी ने कहा कि अगर यह वीडियो हालिया पाया गया तो गाइड और एजेंसी दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर चर्चा
लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग महिला के डांस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे सांस्कृतिक अनुवंशिकता बता रहे हैं।
क्या होगी कार्रवाई?