थाना ट्रांस यमुना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की घटनाओं का किया खुलासा
आगरा थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम ने दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए शातिर चोर राजेश शर्मा उर्फ शेखावत उर्फ धीरज उर्फ राजवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 59,500 रुपये बरामद किए हैं।
चोरी की घटनाओं का विवरण
पुलिस के अनुसार, 20 और 21 अक्टूबर 2025 की रात थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और कागजात चोरी कर लिए थे। इन मामलों में थाना ट्रांस यमुना पर मुकदमे दर्ज किए गए थे।
पुलिस की कार्रवाई
चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और चोरी का माल बरामद करने के लिए थाना प्रभारी के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। 22 अक्टूबर की रात पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जैन मंदिर के पास कांशीराम आवास योजना के खंडहर पड़े मकान में चोरी की वारदातों में शामिल आरोपी मौजूद है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी राजेश शर्मा को पकड़ लिया।
आरोपी का अपराधी स्वरूप
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिन में अपने परिवार के सदस्यों की मदद से बंद घरों की रेकी करता था। उसकी मां, पत्नी, बहन और बहन का पति पवन शर्मा चोरी की योजना में शामिल रहते थे। ये लोग दिन में घरेलू काम या मजदूरी के बहाने घरों में झांकते और फिर रात में चोरी की जानकारी राजेश को देते थे। चोरी के बाद सोने-चांदी के जेवर ये लोग बेच देते और नकदी राजेश अपने पास रखता था।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों में बीएनएस की अतिरिक्त धाराएं जोड़ दी हैं और फरार सहयोगियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था और शहर में कई घटनाओं के पीछे भी इनका हाथ हो सकता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी रोहित कुमार,टेडी बगिया चौकी इंचार्ज ऋषि कुमार,उपनिरीक्षक विक्रम सिंह,उपनिरीक्षक अजय दांगी,उपनिरीक्षक संदीप कुमार,उपनिरीक्षक हिमांशु तोमर,मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार,आरक्षी मनोज शामिल रहे ।