आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे पर मथुरा में चलती बस में अचानक रात को आग लग गई. हादसा रात ढाई बजे करीब हुआ. बस में उस समय 50 से अधिक सवारियां थीं. आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. तीन यात्री झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
हादसा मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र मे हाइवे पर हुआ. आग लगने के बाद किसी तरह बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. यह एक निजी ट्रैवल्स की स्लीपर बस थी. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में उसने बस को पूरी चपेट में ले लिया. तीन सवारियां झुलस गईं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।