दीपावली के अवसर पर अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर की अनोखी पहल
आगरा में दीपावली के अवसर पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां फायर स्टेशन संजय प्लेस के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने गरीब और असहाय लोगों को मिठाई बांटी। उन्होंने अपनी गाड़ी में शहर की नामचीन मिठाई की दुकानों से एक-एक किलो मिठाई के 75-80 डिब्बे भरवाए और सड़कों पर निकल पड़े।
गरीबों के चेहरों पर लाई खुशी
सोमदत्त सोनकर ने सड़कों पर काम करने वाले मजदूरों, रिक्शा चालकों, और अन्य जरूरतमंद लोगों को ढूंढ-ढूंढकर मिठाई के डिब्बे बांटे। उन्होंने भिक्षाटन करने वालों को नहीं चुना, बल्कि उन लोगों को प्राथमिकता दी जो शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी किसी से कुछ मांग नहीं रहे थे।
भावुक कर देने वाला दृश्य
इस दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गईं, जब उन्हें सोमदत्त सोनकर से मिठाई के डिब्बे मिले। लोगों ने उनकी दुआएं दीं और उनके पैर छूने लगे। राहगीरों ने भी सोनकर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और तालियां बजाईं।
पिछले कई सालों से कर रहे हैं सेवा
सोमदत्त सोनकर पिछले कई सालों से गरीबों के चेहरों पर दिवाली की खुशी लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते तो एक ही जगह खड़े होकर सारे डिब्बे बांट देते, लेकिन इससे बहुत से ऐसे लोग भी लाइन में लग जाते जिनका मांगना ही पेशा है। इसलिए उन्होंने अलग-अलग स्थानों को चुना, ताकि मेहनतकश गरीब लोगों को लाभ मिल सके।