थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा गुम हुई नाबालिग बालिका को उसके परिजनों से मिलवाया गया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा गुम हुई नाबालिग बालिका को उसके परिजनों से मिलवाया गया।

आगरा:-उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान के अंतर्गत, पुलिस कमिश्नर, आगरा दीपक कुमार के निर्देशन में थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा गुम हुई नाबालिग बालिका को उसके परिजनों से मिलवाया गया।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से ताजमहल देखने आए पर्यटक परिवार की 03 वर्षीय पुत्री भीड़भाड़ के दौरान परिजनों से बिछड़ गई। पश्चिमी पार्किंग में नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह की नजर रोती हुई बच्ची पर पड़ी। उन्होंने बच्ची को सांत्वना देते हुए अपने पास बिठाया।

क्विक रिस्पांस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट एवं अन्य माध्यमों की सहायता से मात्र 40 मिनट के अंदर बच्ची के परिजनों को खोजकर उसे सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

गुम हुई बालिका को सकुशल पाकर परिजनों ने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

video

Pages