आगरा उत्तर प्रदेश शासन के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आगरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार के निर्देशन में थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम ने दो नाबालिग बालिकाओं को गुम होने के मात्र 3 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
21 अक्टूबर 2024 को थाना सदर बाजार क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं के गुम होने की सूचना मिली थी। इस पर चौकी प्रभारी आगरा कैंट और थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच शुरू की। टीम ने अपनी मेहनत और लगन से दोनों नाबालिग बालिकाओं को ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया।
परिजनों ने मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया। परिजनों ने बताया कि वे अपनी बेटियों की वापसी से बहुत खुश हैं और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।