आगरा धनतेरस की सुनहरी शाम ने ताज नगरी को रोशनी, रंग और रौनक से सराबोर कर दिया। सदर से लेकर कमला नगर, राजामंडी से लेकर संजय प्लेस तक हर बाजार में रोशनी की झिलमिलाहट और खरीददारों की भीड़ ने त्योहारी उल्लास को चरम पर पहुंचा दिया। कहीं चमकते गहनों ने नजरें खींचीं, तो कहीं इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल मिलाकर धनतेरस पर बाजारों में धन वर्षा हो रही है।
आगरा। धनतेरस से शुरू हुए पंच दिवसीय दीपोत्सव ने शनिवार को शहर को उत्सव के रंगों में रंग दिया। बाजारों में रौनक ऐसी कि मानो हर सड़क मुस्कुरा रही हो। सदर, संजय प्लेस, फतेहाबाद रोड, बल्केश्वर, शाहगंज और कमला नगर की दुकानों पर आकर्षक लाइटिंग ने माहौल को और जीवंत बना दिया है। हर ओर खरीददारों का सैलाब, हर दुकान पर सेल और ऑफर की चकाचौंध देखने को मिली।
महंगाई पर भारी उत्साह, खरीदारी में टूटा रिकॉर्ड
बढ़ती कीमतों के बावजूद लोगों का जोश देखते ही बनता था। दुकानदारों के अनुसार, इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल और स्मार्ट गैजेट्स की खरीदारी ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में नई जान डाल दी। वहीं, कपड़े, साज-सज्जा और गिफ्ट आइटम्स की दुकानों पर भी ग्राहकों की कतारें लगी रहीं।
सोना महंगा, डायमंड ज्वेलरी की बढ़ी चमक
सोने के दामों में बढ़ोतरी के बावजूद ज्वेलरी शोरूमों में रौनक कम नहीं हुई। इस बार लोगों की पसंद में डायमंड और हल्की डिजाइन की ज्वेलरी सबसे ऊपर रही।
तनिष्क ज्वेलर्स के अनुराग और लालचंद शोभराज ज्वेलर्स के प्रतीक के अनुसार, रोज़ कट डायमंड, सॉलिटेयर रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स और स्टोन जड़ित हार सबसे ज्यादा बिक रहे हैं।डायमंड ज्वेलरी में रूबी, पन्ना और मोती की नाजुक कारीगरी लोगों को आकर्षित कर रही है।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनी ट्रेंड की रानी
फैंसी लुक और बजट फ्रेंडली रेंज के चलते आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग लगभग 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। गोल्ड-पॉलिश, सिल्वर-पॉलिश, एंटिक स्टोन ज्वेलरी और रानी हार जैसी डिजाइनें महिलाओं की पहली पसंद बन गईं।
युवतियाँ अब अपने आउटफिट्स के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनने की ओर ज्यादा झुक रही हैं।
बर्तन और चांदी के सिक्कों की खरीद में भी उत्साह
धनतेरस पर धातु खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और तांबा-पीतल के बर्तनों की खरीद भी जोरों पर रही। दुकानदारों के अनुसार, कई स्थानों पर चांदी की कमी के बावजूद मांग में कोई कमी नहीं आई।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
