श्री रामस्वरूप इण्टर कॉलेज में मनाया गया दीपावली त्यौहार का जश्न , विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी दिखाई खुशी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

श्री रामस्वरूप इण्टर कॉलेज में मनाया गया दीपावली त्यौहार का जश्न , विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी दिखाई खुशी

श्री रामस्वरूप इण्टर कॉलेज में मनाया गया दीपावली त्यौहार का जश्न , विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी दिखाई खुशी 

एत्मादपुर (आगरा) जिले के तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के नगला केशरी खंदौली रोड पर स्थित बने श्री रामस्वरूप इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर कॉलेज में रंगोलियां बनाकर खुशी की छलक प्रस्तुत की। खास तौर पर कॉलेज में पढ़ने वालीं छात्राओं ने अपना हिस्सा लिया और अलग-अलग रूपरेखा बनाकर तैयार की। मेहंदी प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखाई। प्रधानाचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रमाण पत्र देकर उन्हें दीपावली एवं भाई-दूज की बधाईयां दीं। इस अवसर पर समस्त कॉलेज स्टाप के साथ-साथ छात्र एवं छात्राएं भी मौजूद रही। बच्चों को दीपावली त्यौहार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। बताया गया कि दिपावली बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की जीत के रूप में मनाई जाती है। इसे भगवान राम के लंका पर विजय प्राप्त करके और 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त, यह देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का भी पर्व है, जो धन और समृद्धि के लिए की जाती है। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं देकर समापन किया। इस दौरान स्टाप में प्रधानाचार्य नीरज चौधरी , चेयरमैन रूपचन्द्र गौतम , अशोक चौहान , हेमू दिनकर , डॉली बघेल , प्रीति सक्सैना , शिवानी बघेल , मोना बघेल , रेखा बघेल , धन्य कुमार , रमेशपाल चौहान के साथ-साथ सभी विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

video

Pages