आगरा पुलिस की अनोखी पहल: गरीब बस्ती में बांटी मिठाइयां और पटाखे
आगरा में दिवाली की रौनक अपने चरम पर है, और शहर के हर कोने में दीपों की रोशनी और मिठाइयों की खुशबू फैली हुई है। इस बीच, आगरा पुलिस ने भी एक अनोखी पहल की है, जिसमें एसीपी एत्मादपुर देवेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ गरीब बस्ती में जाकर जरूरतमंद परिवारों के बीच मिठाइयां और पटाखे वितरित किए।
मानवता का संदेश
एसीपी देवेश कुमार सिंह ने कहा कि दिवाली केवल अमीरों या घरों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। जब तक समाज का हर वर्ग खुश नहीं, तब तक रोशनी अधूरी है। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस केवल कानून व्यवस्था की रखवाली नहीं करती, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है।
बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं
बस्ती में पहुंचे बच्चों ने पुलिस के साथ फोटो खिंचवाई, पटाखे चलाए और गीत गाए। टीम के साथ पुलिसकर्मियों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया और बच्चों को सुरक्षा के बारे में बताया।
पुलिस की भूमिका
पुलिसकर्मियों ने बस्ती के लोगों से आत्मीय संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस पहल ने आगरा पुलिस की मानवीय छवि को और मजबूत किया है और लोगों के दिलों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया है।
आगरा पुलिस की सराहना