आगरा में दिवाली के दिन बुजुर्ग महिला की हत्या
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में दिवाली के दिन एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय फिरदौस के रूप में हुई है।
घटना का कारण
परिजनों के अनुसार, आरोपी इमरान के बच्चों से फिरदौस का पहले भी विवाद हो चुका था। रविवार को फिर से कहासुनी हुई, जिससे इमरान नाराज हो गया और उसने महिला की हत्या करने की योजना बना ली।
हत्या की वारदात
आरोपी इमरान ने आज सुबह शराब पी और दोपहर में महिला के घर के बाहर पहुंच गया। वहां उसने गाली गलौज करते हुए चाकू से महिला का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। एसीपी हरीपर्वत ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है¹।
क्षेत्र में हड़कंप