दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी

दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी

पनीर, घी, मिठाईयां, खोया एवं मेवा आदि खाद्य उत्पादों का जब्तीकरण, जांच हेतु नमूना संकलन की हुई कार्यवाही

विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठान,स्टोर आदि से नमूना संकलन एवं सीजर की की गई कार्यवाही, जांच को भेजे नमूने, प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर होगी कड़ी कार्यवाही

आगरा:-जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, प्रशासन उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार,आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद आगरा द्वारा आम जनता को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 13.10.2025 को विभिन्न टीमों द्वारा जनपद के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही आगामी त्योहारों के दृष्टिगत, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बूंदी लड्डू, सरसों का तेल, चाय, बेसन, घी, सोनपापड़ी, खोया,  काजू बर्फी, बर्फी, बालूशाही, मलाई चाप, राजभोग दिलबाग, बर्फी, देसी घी, रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल, मोतीचूर लड्डू, मिल्क केक, मैसूर पाक, मलाई पेडा आदि खाद्य उत्पादों का जांच हेतु नमूना संकलन किया गया | एम.ए. मिठाई & दूध भण्डार, ताजगंज, आगरा, शिव डेली नीड्स, मस्जिद रोड, रुनकता, आगरा, शिव डेली नीड्स, मस्जिद रोड, रुनकता, आगरा, लवानिया डेयरी, किरावली आगरा, शीतल प्रसाद की मारुती कैरियर से, साबू पुत्र मुंशी खान, ख्वासपुरा, सराय ख्वाजा, आगरा, अशोक मिष्ठान भण्डार, भोगीपुरा, शाहगंज आगरा, यादव मिष्ठान भण्डार, भोगीपुरा शाहगंज आगरा, यादव मिष्ठान भण्डार, बोदला रोड, शाहगंज, आगरा, मै० शिवशंकर स्वीट्स कार्नर, टेढ़ी बगिया, आगरा, पातीराम कालीचरन & संस कैटर्स, रश्मिनगर कमला नगर आगरा, नाहर सिंह तेलवाला, शांति कुंज, बोदला आगरा, ब्लिंक कॉमर्स प्रा० लि० दयाल बाग, आगरा, पंडित जी स्वीट्स भण्डार, भगवान टाकिज, आगरा आदि उपरोक्त प्रतिष्ठानों से नमूना संकलन की कार्यवाही की गयी | 
निम्नांकित प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों में लेबलिंग एवं पैकेजिंग मानक के अनुरूप न होने के कारण तथा अस्वस्थकर एवं अस्व्छ्कर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों के भण्डारण के कारण जब्तीकरण एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही संपादित की गई - 
1- शिव डेली नीड्स, मस्जिद रोड, रुनकता, आगरा से 73 किग्रा. सरसों का तेल मूल्य – 11680/- जब्त किया गया |
2-  साबू पुत्र मुंशी खान, ख्वासपुरा, सराय ख्वाजा, आगरा से 05 किग्रा. बर्फी मूल्य 1,250/-, 05 किग्रा. बूंदी मूल्य 500/- नष्ट कराया गया ।
3- नाहर सिंह तेलवाला, शांति कुंज, बोदला आगरा से 290 ली० रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल मूल्य 41,720/- जब्त किया गया |
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज दिनांक 13.10.2025 को कुल 26 खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए । संबंधित प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।
.............

video

Pages