जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेला श्री बटेश्वरनाथ-2025 के आयोजन के तैयारियों हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।
18 अक्टूबर से 09 नवम्बर 2025 तक मेला श्री बटेश्वरनाथ-2025 होगा आयोजित, सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन।
आगरा- जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मेला श्री बटेश्वरनाथ-2025 के आयोजन के तैयारियों हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जिला पंचायत, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास, परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन इत्यादि विभागों के साथ मेला श्री बटेश्वरनाथ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। आरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि मेला श्री बटेश्वरनाथ में पर्याप्त मात्रा में रोडवेज बसों का संचालन करने, विद्युत विभाग द्वारा मेला स्थल पर सुचारू विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, पंचायती राज व नगर विकास विभाग को मेला स्थल पर उच्च स्तर की साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आगरा ने बताया कि मेला श्री बटेश्वरनाथ-2025 18 अक्टूबर से 09 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें दिनांक 18.10.2025 दिन शनिवार को मेला उदघाटन, दीपोत्सव व पशु रजिस्ट्रेशन, दिनांक 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2025 तक पशु रजिस्ट्रेशन, 23 व 24 अक्टूबर को मेले की दुकानों का आवंटन, 25 अक्टूबर को टी-20 क्रिकेट मयूर नृत्य/रामलीला/रासलीला/दुकानों की निलामी, 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक टी-20 क्रिकेट कबट्ठी/रामलीला/रासलीला, 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक बालीबाल/लम्बी कूद/रामलीला/रासलीला, बालीबाल/भजन गायन/रामलीला/रासलीला, 04 नवम्बर को कबड्डी/कवि सम्मेलन मयूर नृत्य/रामलीला/रासलीला, 05 व 06 नवम्बर को मयूर नृत्य/रामलीला/रासलीला, 07 नवम्बर को मैराथन दौड़/रामलीला/रासलीला, 08 नवम्बर को लम्बी कूद/बालिका दौड़/रामलीला/रासलीला तथा दिनांक 09 नवम्बर 2025 को कुश्ती दंगल व मेला का विधिवत समापन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला, एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह, एडीएम (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चन्द्र, उप जिला मजिस्ट्रेट बाह संतोष शुक्ला सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।