आगरा मंडल रेल प्रबंधक की पहल: 'नन्हे फरिश्ते' ऑपरेशन के तहत 104 बच्चों को बचाया
आगरा मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशन में और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 'नन्हे फरिश्ते' नामक एक ऑपरेशन में अग्रणी रहा है। इस ऑपरेशन के तहत, आरपीएफ ने अप्रैल से नवम्बर 2025 तक 104 पीड़ित बच्चों को बचाया है, जिनमें 53 लड़के और 51 लड़कियां शामिल हैं।
इन बच्चों में लापता, अपहृत, मानसिक रूप से विक्षिप्त और बेघर बच्चे शामिल थे। आरपीएफ ने अपने प्रयासों से न केवल बच्चों को बचाया है, बल्कि घर से भागे हुए और लापता बच्चों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई है।