आगरा में थाना क्षेत्र सीकरी की पुलिस ने दिखाया ईमानदारी का उदाहरण - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

आगरा में थाना क्षेत्र सीकरी की पुलिस ने दिखाया ईमानदारी का उदाहरण

आगरा में थाना क्षेत्र सीकरी की पुलिस ने दिखाया ईमानदारी का उदाहरण

आगरा के थाना क्षेत्र सीकरी में एक महिला का बैग थ्री व्हीलर में छूट गया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। बैग में 5 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और कुछ जेवर थे, जो सुरक्षित पाए गए हैं।

राजस्थान के कामा से देवरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई आशा पत्नी स्वर्गीय चंद्रभान का बैग रास्ते में एक थ्री व्हीलर टेंपो में छूट गया था। महिला ने थाना फतेहपुर सीकरी में बैग गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ जांच शुरू की। कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह और विनय चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लगभग 24 घंटे के भीतर बैग को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया। बरामद बैग को पीड़ित महिला को सुपुर्द कर दिया गया है।

महिला ने पुलिस टीम की ईमानदारी और कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया है।

video

Pages