आगरा में 14 दिसंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों का निरीक्षण - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

आगरा में 14 दिसंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों का निरीक्षण

आगरा में 14 दिसंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों का निरीक्षण

आगरा में 14 दिसंबर को निकलने वाले विशाल नगर कीर्तन के मार्ग की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, नगर निगम से अपर नगर आयुक्त के साथ ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस, विद्युत विभाग, जलकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान गुरुद्वारा माई थान से लेकर घटिया चौराहे तक के बीच में सीवर की समस्या और अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। वहीं घटिया चौराहे से विक्टोरिया स्कूल तक सड़क किनारे बन रही नाली व खरंजे के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर मालवा की समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया।

video

Pages