आगरा में 14 दिसंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों का निरीक्षण
आगरा में 14 दिसंबर को निकलने वाले विशाल नगर कीर्तन के मार्ग की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, नगर निगम से अपर नगर आयुक्त के साथ ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस, विद्युत विभाग, जलकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान गुरुद्वारा माई थान से लेकर घटिया चौराहे तक के बीच में सीवर की समस्या और अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। वहीं घटिया चौराहे से विक्टोरिया स्कूल तक सड़क किनारे बन रही नाली व खरंजे के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर मालवा की समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया।