आगरा में रोडवेज बस में मिला 280 किलो खोया, जांच में निकला अखाद्य
आगरा में रोडवेज बस के अंदर 280 किलो खोया एफएसडीए की टीम ने बरामद किया है. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बालूगंज पुलिस चौकी पर ईदगाह बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाली यूपी रोडवेज की बस वाहन संख्या UP78JT3634 को रुकवाकर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बस में मौके से 280 किग्रा. खोया चार बोरियों में (28 पैकेट प्रति पैकेट 10 किग्रा.) मूल्य लगभग 56000/- रखा हुआ पाया गया। खोये के मालिक के बारे में पूछने पर वाहन परिचालक अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी जमुना गली, फतेहाबाद, आगरा ने बताया कि एक व्यक्ति ने ईदगाह बस स्टैंड पर बस में लादा और इसे पलवल में उतारने के लिए कहा।
सम्बंधित व्यक्ति को परिचालक द्वारा मौके मोबाईल से वार्ता कर बुलाया किन्तु वह मौके पर नहीं आया। इस पर उक्त खोये को जब्त कर मुनादी करायी गयी किन्तु कोई भी दावेदार प्रस्तुत नहीं हुआ।
मौके पर भंडारित खोये का भौतिक परीक्षण किया गया जिसमें से दुर्गन्ध आ रही थी एवं अस्वस्थकर एवं अस्वछकर परिस्थियों में रखा पाया गया जिस पर मख्खियाँ एवं मच्छर भिनभिना रहे थे।