आगरा कॉलेज, आगरा ने एलएलबी प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए द्वितीय कट ऑफ मेरिट सूची जारी की - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

आगरा कॉलेज, आगरा ने एलएलबी प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए द्वितीय कट ऑफ मेरिट सूची जारी की

आगरा कॉलेज, आगरा ने एलएलबी प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए द्वितीय कट ऑफ मेरिट सूची जारी की

आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा एलएलबी प्रवेश सत्र 2025-26 हेतु द्वितीय कट ऑफ मेरिट सूची जारी कर दी गई है। प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम ने बताया कि प्रथम मेरिट सूची के पश्चात बची हुई रिक्त सीटों के आधार पर यह द्वितीय मेरिट सूची तैयार की गई है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कट-ऑफ इस प्रकार हैं:

- सामान्य वर्ग: 150.40
- ओबीसी वर्गः 144.88
- एससी वर्ग: 141.96
- एसटी वर्ग: 93.31
- एससी/एसटी दिव्यांग श्रेणी: 112.10
- ईडब्ल्यूएस वर्ग: 132.33

प्राचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि मेरिट सूची का निर्धारण पूर्णतः विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार किया गया है। इसके अंतर्गत इंटरमीडिएट के 100 प्रतिशत अंक + ग्रेजुएशन के 100 प्रतिशत अंक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अतिरिक्त वेटेज को जोड़कर मेरिट इंडेक्स तैयार किया गया है।

प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर रीता निगम ने बताया कि द्वितीय मेरिट सूची के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया 08, 09 एवं 10 दिसंबर 2025 को विधि संकाय, आगरा कॉलेज में आयोजित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्रवेश समिति के सदस्य डॉ. रिजु निगम, डॉ. गौरव कौशिक, डॉ. शिव बीर सिंह यादव एवं डॉ. कृष्णवीर सिंह यादव तीनों दिनों में उपस्थित रहेंगे।

मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि मेरिट सूची पूर्णतः विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना एवं नियमों के अनुसार तैयार की गई है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे अपने- हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक की मूल अंकतालिकाएँ, नवीनतम जाति एवं निवास प्रमाणपत्र, समर्थ वेब पंजीकरण, ट्रांसफर एवं चरित्र प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, कॉलेज ऑनलाइन फॉर्म की प्रति तथा ₹425/- की रसीद सहित सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित हों।

प्राचार्य प्रोफेसर गौतम ने यह भी अवगत कराया कि काउंसलिंग अथवा प्रोविजनल एडमिशन के बाद 5 कार्य दिवस के भीतर शुल्क जमा न करने पर प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा। निर्धारित तिथियों पर काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने की स्थिति में बाद में किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः सभी चयनित अभ्यर्थी अपने लेटेस्ट एवं मूल प्रमाणपत्रों के साथ समय से उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें।

video

Pages