आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी उपलब्धि: 283 प्लॉटों की लॉटरी ड्रॉ निकाली गई - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी उपलब्धि: 283 प्लॉटों की लॉटरी ड्रॉ निकाली गई

आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी उपलब्धि: 283 प्लॉटों की लॉटरी ड्रॉ निकाली गई

आगरा विकास प्राधिकरण की बहुचर्चित ककुआ भांडई स्थित अटलपुरम टाउनशिप के फेस-1 स्थित सेक्टर 2 व 3 में स्थित एमआईजी 3 श्रेणी के 91, एचआईजी श्रेणी के 201 और सुपर एचआईजी श्रेणी के 82 भूखंडों के आवंटन के लिए 29 सितंबर से 7 नवंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस अवधि में एडीए को 783 आवेदन प्राप्त हुए।

इन आवेदनों के जांच के बाद एमआईजी 3 श्रेणी के 482 पात्र आवेदनक, एचआईजी श्रेणी के 247 और सपुर एचआईजी श्रेणी के 30 पात्र आवेदक पाए गए। आज मंगलवार को सूरसदन में सभी आवेदकों के बीच 283 प्लॉटों का लॉटरी ड्रॉ निकाला गया। ऑल सेन्ट स्कूल के बच्चों द्वारा लॉटरी ड्रॉ की पर्चियां निकलवाई गयी।

उक्त लॉटरी में भूखण्ड पात्र आवेदकों को आवंटित किये गये। अटलपुरम टाउनशिप, फेस-1, सैक्टर-2 व 3 की लॉटरी ड्रॉ का सीधा प्रसारण प्राधिकरण के यू ट्यूब चैनल पर किया गया। मण्डल आयुक्त शैलेंद्र कुमार द्वारा सभी सफल आवेदकों के निकली ड्रॉ की पर्चियों के साथ उन्हें आवास मिलने की बधाई दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एडीए का उद्देश्य है कि सभी वर्गों के लोगों को किफायती दर पर आवास की सुविधा मिल सके, विकास प्राधिकरण अपने उन्हीं उद्देश्य को पूरा करने में सफल हो रहा है। इसके लिए एडीए की पूरी टीम का प्रयास सराहनीय है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष एम. अरुणमौली ने बताया कि इस प्रकार लॉटरी ड्रॉ में विभिन्न श्रेणी के 238 भूखण्ड आवंटित किये गये, जिससे प्राधिकरण को लगभग रू0 130 करोड़ की आय प्राप्त होगी। प्राधिकरण द्वारा असफल आवेदकों की पंजीकरण धनराशि को 05 कार्य दिवस में वापिस कर दी जायेगी।

वहीं प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप फेस-2 की पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अन्तिम तिथि 22.12.2025 है। असफल आवेदक अटलपुरम टाउनशिप फेस-2 के भूखण्डों हेतु पंजीकरण कर सकते हैं।

video

Pages