आगरा हनीट्रैप गैंग का खुलासा: युवती और दो लोगों को अरेस्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

आगरा हनीट्रैप गैंग का खुलासा: युवती और दो लोगों को अरेस्ट

आगरा हनीट्रैप गैंग का खुलासा: युवती और दो लोगों को अरेस्ट

आगरा की थाना कमला नगर व सर्विलांस व एसओजी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने युवती सहित दो लोगों को अरेस्ट किया है. यह गैंग युवती के जरिए लोगों को अपनी मदमस्त आवाज से फंसाती थी और फिर बाद में अश्लील व न्यूड वीडियो बनाकर उन लोगों को ब्लैकमेल किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से एक पेन ड्राइव भी बरामद की है जिसमें तीन लोगों के अश्लील वीडियो मिले हैं.

पुलिस के अनुसार, युवती दो पीड़ितों को चार लाख और 12 लाख रुपये की वसूली कर चुकी है. पूछताछ में युवती ने बताया कि वह मुलाकात के दौरान लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और इसके बाद नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में उनके अश्लील वीडियो बनाती थी और इन वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलती थी.

महिला के पास मिली पेन ड्राइव में थाना पिढ़ौरा के रहने वाले एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो मिला है. जांच में पता चला कि युवती बाह में अपने मामा के घर रहा करती थी और आनलाइन गेम की लत के कारण बुरी तरह से कर्ज में फंसी थी. बाह में उसकी पहचान मुख्य आरोपी प्रविन्द्र से हुई. प्रवीन्द्र ने उसे रियाज नाम के युवक से मिलवाया जो खुद कानपुर पुलिस में तैनात बताकर लोगों पर दबाव बनाता था.

महिला कर्ज उतारने के लिए इस गिरोह के साथ मिल गई और फिर लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया. महिला पीड़ितों को पहले अपनी जाल में फंसाती थी और फिर मोबाइल नंबर ले लेती थी जिसके बाद मिस कॉल करके बातचीत करती थी और मुलाकात के बहाने होटल बुलाती थी. यहां बेहोश करने के बाद युवकों के अश्लील वीडियो बना लेती थी और फिर ब्लैकमेल किया जाता था.

पुलिस ने महिला के साथ उसके सहयोगी गणेश को अरेस्ट किया है. मुख्य आरोपी रियाज, प्रविन्द्र ओर प्रवेश अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पुलिस को महिला के फोन में थर्ड आई ऐप मिला है जो मोबाइल बंद होने पर भी क्लिपिंग रिकॉर्ड करता है।

video

Pages