आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया: थाना एकता का उद्घाटन
आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने नवनिर्मित थाना एकता का उद्घाटन किया, जो नागरिकों को सुलभ और पारदर्शी पुलिस सेवाएं प्रदान करेगा। नए भवन में सीसीटीवी निगरानी, डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम, वीआईपीआर जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
थाने का निर्माण ताजगंज थाने के अंतर्गत आने वाले विस्तृत ग्रामीण इलाकों की बढ़ती आबादी और अपराध दर को ध्यान में रखकर किया गया है। इससे ताजगंज थाने का कार्यभार कम होगा और स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग अधिक प्रभावी बनेगी।
पुलिस आयुक्त ने स्थानीय नागरिकों और ग्राम प्रहरियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को विशेष किट वितरित की और उन्हें थाने के साथ समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए।
थाना एकता के पहले थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज सिंह भदौरिया ने थाने के नवनिर्माण और बेहतर पुलिसिंग के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उनके नेतृत्व में थाना अब 53 से अधिक इलाकों को कवर करेगा, जिनमें लगभग 2.5 लाख आबादी निवास करती है।
आगरा कमिश्नरेट में थानों की संख्या अब 49 हो चुकी है। भविष्य में तोरा चौकी के अलावा दो नई चौकियां भी स्थापित की जाएंगी, और आगरा सिटी जोन को उत्तर एवं दक्षिण में विभाजित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
इस कदम से आगरा पुलिस कमिश्नरेट की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी और नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।