आगरा: मिट्टी के अवैध खनन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, 5 गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

आगरा: मिट्टी के अवैध खनन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, 5 गिरफ्तार

आगरा: मिट्टी के अवैध खनन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, 5 गिरफ्तार

आगरा के खंदौली क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ है। सोमवार देर रात पुलिस टीम पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया। पथराव करने के साथ ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली थी कि क्षेत्र के नगला ताशी गांव के समीप हथियारबंद खनन माफिया बुल्डोजर, डंपर की मदद से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही करीब 15-20 खनन करने वाले भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने कार से पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिसकर्मियों ने भागकर खुद को बचाया। इसके बाद हमलावरों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

पुलिस ने घेराबंदी करके अवैध खनन और हमले के पांच आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रकाश, एकेंद्र सिंह निवासी गढ़ी हुलासी थाना सादाबाद जिला हाथरस, देवव्रत निवासी गांव सीस्ता पोस्ट बांस अमरू थाना सादाबाद जिला हाथरस, महेश निवासी इसीपुर थाना सिकंदराराऊ, हाथरस और डंपर चालक मानिकचंद्र निवासी नगला बैरू थाना सादाबाद जिला हाथरस हैं।

video

Pages