आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक महिला शिक्षिका ने अपने पति के घर पर देह व्यापार और नशीले पदार्थों की बिक्री का आरोप लगाया था। महिला शिक्षिका ने 26 अक्टूबर को 112, 1090 और 1076 पर कॉल कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घर के अंदर से चार महिलाएं, दो युवक बरामद हुए, जिन्हें भीड़ की मौजूदगी में थाने ले जाया गया।

लेकिन पुलिस ने इस मामले में केवल धारा 151—शांति भंग में कार्रवाई की और पूरे मामले को हल्का कर दिया। महिला शिक्षिका ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की, लेकिन वहां भी रिपोर्ट गलत दे दी गई।

वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने घर से युवक–युवतियों को निकाला और वाहनों में बिठाकर ले जा रही है। मौके पर भारी भीड़ लगी हुई थी। पूरा माहौल “बड़े ऑपरेशन” जैसा लग रहा था, लेकिन रिपोर्ट कहती है—“थोड़ा सा झगड़ा।”

इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं:

- शिकायत में देह व्यापार और नशे की बात थी, तो धारा 151 क्यों?
- चार महिलाएं और दो युवक घर में क्यों मौजूद थे?
- सीसीटीवी में दिख रही छापेमारी “बड़े केस” जैसी, पर रिपोर्ट “पत्नी–पति विवाद” जैसी क्यों?
- मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी गलत रिपोर्ट क्यों भेजी गई?
- क्या गंभीर अपराध को जानबूझकर हल्का दिखाया गया?

इन सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं। वायरल वीडियो ने मामले को फिर सुर्खियों में ला दिया है और पुलिस की कार्रवाई पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है।

video

Pages