आगरा में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
आगरा के मलपुरा थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि पुत्र दुर्जन सिंह को मुखबिर की सूचना पर बल्हैरा कॉलोनी रोड की तरफ से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए ₹2 लाख नकद और विभिन्न आभूषण बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई 04 दिसंबर 2025 को की गई। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक शुभम दीक्षित और उपनिरीक्षक संदीप गौतम अपनी टीम के साथ मामले की जांच और वांछित अभियुक्त की तलाश में थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और कांस्टेबल दीपक कुमार भी शामिल थे।
मुखबिर ने सूचना दी कि नगला बुद्धा में हुई चोरी रवि ने की है और वह बल्हैरा कॉलोनी रोड की तरफ जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और लगभग 24 वर्षीय रवि पुत्र दुर्जन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
रवि आनंद कुंज कॉलोनी, नगला बुद्धा, अजीजपुर, थाना मलपुरा, आगरा का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 1 सफेद धातु की कमर पेटी, 3 जोड़ी पायल, 24 बिछिया, 1 पीली धातु की गले की चेन, 1 पीली धातु की नाक की नथ, 2 पीली धातु की अंगूठी, 1 पीली धातु की बिंदिया, काले गुरियों सहित 1 गले का माला, 1 पीली धातु का हथ फूल, 2 सफेद पारदर्शी डिब्बियों में पीली धातु की नाक की कील, 2 पीली धातु के कान के झुमके, 1 सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 ग्राइंडर और ₹2,00,000 नकद बरामद किए।
यह गिरफ्तारी मु0अ0स0 577/2025, धारा 331 (3), 305(a), 317(2) बीएनएस के तहत की गई है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त को संबंधित माननीय न्यायालय आगरा के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना मलपुरा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र का भी योगदान रहा।