बी.एस.सी. बॉटनी प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित
आगरा कॉलेज में बी.एस.सी. बॉटनी सेमेस्टर–III और सेमेस्टर–V की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। सेमेस्टर–III की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को प्रातः 09:00 बजे से शुरू होगी, जबकि सेमेस्टर–V की प्रायोगिक परीक्षा 19 दिसंबर 2025 को प्रातः 09:00 बजे से निर्धारित है। परीक्षाएं विभागीय बैचों के अनुसार तय लैब में समयबद्ध रूप से आयोजित की जाएंगी और विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।