सांसद खेल स्पर्धा 2025: युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच
आगरा में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने और ग्रामीण खिलाड़ियों को जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं से जोड़ना है।
महिलाओं की ‘नमो दौड़’ आकर्षण का केंद्र होगी, जो 20 दिसंबर की सुबह किरावली मिनी स्टेडियम से शुरू होगी। इस दौड़ में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
सांसद राजकुमार चाहर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, जल व्यवस्था, ट्रैक मार्किंग, एम्बुलेंस और महिला सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्था समय पर पूरी रहें।