आगरा में वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने युवक की मौत
आगरा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आगरा कैंट से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना थाना मलपुरा क्षेत्र स्थित टपरा रेलवे फाटक के पास हुई।
मृतक की पहचान सनी उर्फ उदय सिंह, निवासी अजीजपुर, नगला उदा, थाना शाहगंज के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार युवक अपनी मोटरसाइकिल से रेलवे लाइन के पास पहुंचा था। उसी दौरान आगरा कैंट से खजुराहो की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन वहाँ से गुज़र रही थी, जिसमें वह चपेट में आ गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। शरीर के गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान में समय लगा, जिसके बाद दस्तावेज़ों और स्थानीय सूचना के आधार पर मृतक की पहचान की गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।