शाह मार्केट में फायरिंग: बाइक टकराने को लेकर हुआ विवाद, एक युवक ने तमंचा निकालकर की फायरिंग
आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शाह मार्केट में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। गोली एक दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की कनपटी को छूते हुए निकल गई और दीवार में टकरा गई। गोली चलने से शाह मार्केट में हड़कंप मच गया। व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकानदार आशीष गुप्ता ने बताया शाह मार्केट की पार्किंग में बाइक खड़ी करने के दौरान एक बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इसका विरोध करने पर दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि तीन युवकों ने दुकानदारों से भी हाथापाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया।