शादी समारोह में बवाल: गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

शादी समारोह में बवाल: गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

शादी समारोह में बवाल: गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

आगरा के सदर थाना क्षेत्र के नगला काछियान में मंगलवार रात एक शादी समारोह में उस समय खलबली मच गई, जब गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बड़े बवाल में बदल गया। कुछ ही मिनटों में माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और दावत में आए मेहमान दहशत में इधर-उधर भागने लगे।

पीड़ित अख्तर खान ने बताया कि लगभग 40–50 लोग जबरन शादी समारोह में घुस आए थे। आरोप है कि इन लोगों ने न सिर्फ मेहमानों से बदसलूकी की, बल्कि खाना फेंक दिया, टेंट में तोड़फोड़ की और पथराव भी किया। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने देर रात तक पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले। अख्तर खान की तहरीर पर पुलिस ने करीब 60 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

video

Pages