आगरा की खूबसूरती बन गई है जनता के लिए श्राप: सांसद राजकुमार चाहर
आगरा की खूबसूरती पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करती है, लेकिन यही खूबसूरती आगरा की जनता के लिए एक तरह से श्राप बन गई है। यह बात लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने कही।
सांसद चाहर ने आगरा की जनता से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल है, जिसकी खूबसूरती पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करती है, लेकिन यही खूबसूरती आगरा की जनता के लिए एक तरह से श्राप बन गई है।
ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन (TTZ) और एनजीटी के कड़े नियमों के कारण आगरा में उद्योग व फैक्ट्रियों की स्थापना लगभग असंभव हो गई है, जिसका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि आगरा का नौजवान बेरोजगारी का सामना कर रहा है।
सांसद चाहर ने कहा कि आगरा की भौगोलिक और सड़क कनेक्टिविटी को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, आगरा-ग्वालियर नया एक्सप्रेसवे और आगरा-जयपुर मार्ग के कारण आगरा की देश के प्रमुख महानगरों तक उत्कृष्ट पहुँच है।