आगरा सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में POSH Act पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आगरा सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा में कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति लैंगिक उत्पीड़न (POSH Act) विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंतरिक समिति की अध्यक्ष एवं प्रोफेसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. निधि गुप्ता ने कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न की परिभाषा, उसकी विभिन्न परिस्थितियों तथा उससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनुचित घटना से डरने या चुप रहने की आवश्यकता नहीं है; बल्कि ऐसी किसी भी शिकायत को शीघ्रतम समय में आंतरिक समिति को अवश्य सूचित करें।
कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने कार्यक्रम में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि एस.एन.एम.सी. आगरा में यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए एक सशक्त एवं सक्रिय आंतरिक समिति कार्यरत है, तथा संस्थान महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं सम्मानजनक कार्यस्थल प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
आंतरिक समिति की समन्वयक एवं फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. ऋचा गुप्ता ने "She-Box" ऑनलाइन शिकायत प्रणाली के बारे में बताया, जिसके माध्यम से कोई भी महिला मात्र तीन सरल चरणों में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।
कार्यक्रम में डॉ राजेश गुप्ता तथा आंतरिक समिति की सदस्याएँ डा. कामना सिंह, डा. गरिमा डंडी, डॉ रेनू अग्रवाल, डा. अर्पिता आदि संकाय सदस्य, ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ सीमा, नर्सिंग संकाय सदस्य, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।