आगरा में डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ दर्ज मुकदमा निरस्त करने के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस
आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ दर्ज मुकदमा निरस्त करने, मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने, डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने और भविष्य में उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों को अमल में लाने के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली।