आगरा फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को ब्लैकमेल और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। यह मामला 7 अक्टूबर 2025 को सामने आया, जब पीड़िता ने फतेहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि 3 अक्टूबर को आरोपी प्रदीप पुत्र मोहन सिंह उसके घर से मोबाइल फोन चोरी कर ले गया था। आरोप है कि प्रदीप ने मोबाइल में मौजूद आपत्तिजनक फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर महिला को ब्लैकमेल किया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस ने इस संबंध में मु0अ0सं0 393/25, धारा 75(2)/303(2)/333 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस आयुक्त आगरा, अपर पुलिस आयुक्त आगरा और पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद ने विशेष टीमों का गठन किया।
इन टीमों को आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया था। 2 दिसंबर 2025 मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी प्रदीप पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नगला गडरिया, थाना फतेहाबाद का निवासी है।
उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे के साथ-साथ अन्य संबंधित धाराओं में भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध राजवीर सिंह, उपनिरीक्षक अनुज द्विवेदी, उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, महिला उपनिरीक्षक शिवानी आर्या और महिला उपनिरीक्षक शिवानी मलिक सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।