आगरा के लिए अच्छी खबर: उत्तरी बाईपास शुरू, मथुरा की तरफ से आने वाले ट्रक आगरा के अंदर नहीं आएंगे - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

आगरा के लिए अच्छी खबर: उत्तरी बाईपास शुरू, मथुरा की तरफ से आने वाले ट्रक आगरा के अंदर नहीं आएंगे

आगरा के लिए अच्छी खबर: उत्तरी बाईपास शुरू, मथुरा की तरफ से आने वाले ट्रक आगरा के अंदर नहीं आएंगे

आगरा के लिए अच्छी खबर है! उत्तरी बाईपास शुरू हो गया है, जिससे मथुरा की तरफ से आने वाले ट्रक आगरा के अंदर नहीं आएंगे और 15 मिनट में खंदौली और 25 मिनट में हाथरस पहुंच जाएंगे।

उत्तरी बाईपास का रूट मथुरा के रैपुरा जाट से खंदौली तक है, जो 14 किलोमीटर लंबा है। यह बाईपास यमुना एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 141 पर मिडवाली, सादाबाद में जाकर मिलेगा। इससे यमुना एक्सप्रेस वे पर मिडावली से खंदौली कट पर एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे और मिडावली से सादाबाद हाथरस के लिए भी जा सकेंगे।

इस बाईपास के शुरू होने से आगरा में सिकंदरा, भगवान टॉकीज, वाटरवक्र्स, टेढ़ी बगिया होते हुए जाने वाले ट्रक और अन्य वाहनों को राहत मिलेगी। अभी तक रैपुरा जाट से खंदौली पहुंचने में आगरा में सिकंदरा सहित अन्य जगहों पर जाम मिलने से करीब एक घंटा लग जाता था, लेकिन अब 15 मिनट में उत्तरी बाईपास से यमुना एक्सप्रेस वे पर मिडावली, सादाबाद पहुंचने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुए खंदौली कट से उतर जाएंगे।

उत्तरी बाईपास का काम साल 2022 में शुरू हुआ था और तीन साल में 14 किलोमीटर लंबा उत्तरीबाईपास 400 करोड़ रुपये से बना है। इसका औपचारिक शुभारंभ पांच दिसंबर को होगा।

इस बाईपास के शुरू होने से आगरा के लोगों को जाम से राहत मिलेगी और व्यापारियों को भी फायदा होगा। साथ ही, यह बाईपास आगरा को मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ से जोड़ने में मदद करेगा।

video

Pages