नगर निगम में उथल-पुथल: महापौर ने कर्मियों से की अपील, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन
आगरा नगर निगम में उथल-पुथल के बीच महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने निगम के सभी कर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी के बहकावे में न आएं और नगर निगम की व्यवस्था को सुचारू करते हुए काम पर लौटें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी नित नए षड़यंत्र रचकर किसी बड़े गबन को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
महापौर ने कहा कि हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक हुए सड़क निर्माण में हुए गड़बड़ी के मामले की थर्ड पार्टी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूरा घोटाला एक सड़क या एक करोड़ नहीं, बल्कि उससे कहीं अधिक का है। महापौर ने कहा कि निगम के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महापौर ने कहा कि उन्होंने इस प्रकरण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है और जल्द ही वह लखनऊ जाएंगी और थर्ड पार्टी जांच के आदेश लेकर ही लौटेंगी। उन्होंने कहा कि निगम में अधिकारियों को जनता के पैसे को जनता के लिए सुनियोजित तरीके से लगाने के लिए तैनात किया गया है, बंदरबांट करके अपनी जेबें भरने के लिए नहीं।