जिलाधिकारी ने की अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी कार्यवाही - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

जिलाधिकारी ने की अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने की अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी कार्यवाही

आगरा:-जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तहसील एत्मादपुर के ग्राम-रायपुर में स्थित गाटा संख्या-805 में अवैध मिट्टी खनन का तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि एत्मादपुर के ग्राम-रायपुर में स्थित गाटा संख्या-805 में कुछ ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी का अवैध खनन,परिवहन किया जा रहा था। जिसें पकडकर चारों ट्रेक्टर एवं ट्रॉली मय मिट्टी चौकी प्रभारी छलेसर, थाना एत्मादपुर द्वारा अपने परिसर में खडे किये गये है, जिस पर पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी के कड़े निर्देश पर उक्त सभी चारों ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन नं0 MP06AC5624, UP80GE2412, UP80FN0177 व UP80FH8065 है। जिनमें आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा की संपत्ति (भूमि) की चोरी से खनन कर मिट्टी का ट्रेक्टर के माध्यम से परिवहन एवं विक्रय करने में संलिप्त उक्त सभी सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु थाना एत्मादपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

video

Pages