आगरा में घायल लकड़बग्घे की जान बचाई गई
फतेहाबाद रेंज के बिलपुरा गांव में खेतों से घायल और असहाय हालत में मिली एक मादा लकड़बग्घे की जान उत्तर प्रदेश वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की संयुक्त रेस्क्यू कार्रवाई से बच गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब लकड़बग्घे को तड़पती हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद विभाग ने संस्था की इमरजेंसी हेल्पलाइन 9917109666 पर संपर्क कर संयुक्त बचाव अभियान शुरू कराया।
मादा लकड़बग्घे को गंभीर चोटें आई थीं, जिसमें उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं, आंख के पास सूजन के कारण उसकी दृष्टि बाधित हो रही थी, जबकि निचला जबड़ा बुरी तरह लटका हुआ था और मुंह से लगातार खून बह रहा था। बाद में एक्स-रे में उसके जबड़े में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।