आगरा में घायल लकड़बग्घे की जान बचाई गई - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

आगरा में घायल लकड़बग्घे की जान बचाई गई

आगरा में घायल लकड़बग्घे की जान बचाई गई

फतेहाबाद रेंज के बिलपुरा गांव में खेतों से घायल और असहाय हालत में मिली एक मादा लकड़बग्घे की जान उत्तर प्रदेश वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की संयुक्त रेस्क्यू कार्रवाई से बच गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब लकड़बग्घे को तड़पती हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद विभाग ने संस्था की इमरजेंसी हेल्पलाइन 9917109666 पर संपर्क कर संयुक्त बचाव अभियान शुरू कराया।

मादा लकड़बग्घे को गंभीर चोटें आई थीं, जिसमें उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं, आंख के पास सूजन के कारण उसकी दृष्टि बाधित हो रही थी, जबकि निचला जबड़ा बुरी तरह लटका हुआ था और मुंह से लगातार खून बह रहा था। बाद में एक्स-रे में उसके जबड़े में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

वाइल्डलाइफ एसओएस के पांच सदस्यीय दल और पशु चिकित्सक ने घायल जानवर को सुरक्षित पकड़कर तत्काल वाइल्डलाइफ एसओएस के आगरा भालू संरक्षण केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हाइड्रेशन ट्रीटमेंट, दर्द निवारण और घावों की सफाई जैसी चिकित्सा प्रक्रियाएं जारी हैं।

video

Pages