आगरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑटो में चोरी करने वाली अंतरराज्यीय महिला गैंग का पर्दाफाश
आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार IPS के निर्देशन में आगरा पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कड़ी में, थाना सिकंदरा, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने ऑटो में बैठकर सवारियों का सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग की 02 महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है।
इन अभियुक्ताओं के कब्जे से ₹44,600/- बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी की टीम की बड़ी कामयाबी है, जिन्होंने मंगलसूत्र पेंडल चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
सर्विलांस प्रभारी अभिषेक तिवारी और एसओजी प्रभारी सोहनपाल सिंह की टीम ने रुनकता से दबोची चेन चोर महिलाएं। थाना सिकंदरा सर्विलांस एसओजी की संयुक्त घेराबंदी में, ऑटो में चोरी करने वाली अंतरराज्यीय महिला गैंग पर बड़ी चोट की गई है।
SI निलेश शर्मा सहित संयुक्त पुलिस टीम ने 44,600 रुपये बरामद किए हैं। थाना सिकंदरा प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी की अगुवाई में हुई बरामदगी में, पेंडल बेचकर कमाए गए 49,500 रुपये भी शामिल हैं।
सीसीटीवी और सर्विलांस टीम की मेहनत रंग लाई, दो महिला अभियुक्ताएं चंद घंटों में गिरफ्तार की गईं। थाना सिकंदरा पुलिस व एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय महिला गैंग का राज खोला है।