आगरा में बहादुर फायरकर्मी रामकेश गुर्जर को सम्मानित किया गया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

आगरा में बहादुर फायरकर्मी रामकेश गुर्जर को सम्मानित किया गया

आगरा में बहादुर फायरकर्मी रामकेश गुर्जर को सम्मानित किया गया

आगरा के विजय नगर कॉलोनी में बहुमंज़िली इमारत में लगी भीषण आग में तीन नागरिकों की जान बचाने वाले संजय प्लेस फायर स्टेशन के बहादुर फायरकर्मी रामकेश गुर्जर को सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा परिवार ने सम्मानित कर सेल्यूट किया।

रामकेश गुर्जर ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया था। उनकी इस वीरता और मानव जीवन बचाने वाली दक्षता से प्रभावित होकर लीडर्स आगरा परिवार ने उन्हें संजय प्लेस फायर स्टेशन पर जाकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान फायर स्टेशन प्रभारी सोमदत्त शर्मा को भी इलायची की माला पहनाकर उनके नेतृत्व एवं पूरी टीम के सराहनीय कार्य के लिए नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया गया। सुनील जैन ने कहा कि फायरकर्मी रामकेश गुर्जर ने असाधारण साहस दिखाकर तीन लोगों को जीवनदान दिया। यह पूरी तरह प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है।

video

Pages